bihar board class 8th hindi chapter 3 objective, Karmvir objective question and answer, Karmvir Objective Questions, class 8 hindi Karmvir question answer, Karmvir mcq objective type questions, कर्मवीर mcq objective type questions, कर्मवीर important questions, Karmvir Objective Questions, Karmvir objective important questions
3. कर्मवीर
प्रश्न 1. कर्मवीर कविता में किसके महत्व पर प्रकाश डाला गया है।
(a) धन के
(b) कर्म के
(c) गरीबी के
(d) सोच के
उत्तर— (b)
प्रश्न 2. कर्मवीर कविता किसके द्वारा लिखा गया है।
(a) प्रेमचन्द्र के द्वारा
(b) शंकर शैलेन्द्र
(c) रामवृक्ष्ज्ञ बेनीपुरी
(d) अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
उत्तर— (d)
प्रश्न 3. इनमें से कौन कहता है कि सच्चा कर्मवीर जीवन मार्ग में आने वाली विघ्न–बाधाओं से घबड़ाते नहीं हैं।
(a) प्रेमचन्द्र जी
(b) हामिद
(c) अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
(d) शंकर शैलेन्द्र
उत्तर— (c)
प्रश्न 4. इनमें से कौन कर्मबल के मानवता का वरण किया तथा अक्षयकीर्ति अर्जित किया है।
(a) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(b) नेपोलियन
(c) महात्मा गाँधी
(d) इनमें से सभी
उत्तर— (d)
प्रश्न 5. इनमें से कौन व्यक्ति विजयी हुआ है।
(a) जो कर्म का रस के स्वाद को जाना
(b) जो कर्म रस को पहचाना और चखा
(c) दोनों सही है
(d) जो दु:ख आने पर अपने भाग्य को कोसते हैं
उत्तर— (c)
प्रश्न 6. इनमें से कौन कल के भरोसे काम को नहीं छोड़ते हैं।
(a) प्रेमचन्द्र
(b) हामिद
(c) शंकर शैलेन्द्र
(d) कर्मवीर
उत्तर— (d)
प्रश्न 7. किसके जैसे व्यक्ति अपने निश्चय पर सदा दृढ़ रहते हैं।
(a) कर्मवीर के
(b) गाँधी के
(c) रामवृक्ष्ज्ञ बेनीपुरी
(d) अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
उत्तर— (a)
प्रश्न 8. जो व्यक्ति दूसरों को ‘कर्म ही पुजा है’ का पाठ पढ़ता है वैसा व्यक्ति क्या होता है।
(a) लगनशील और कर्मठ
(b) स्वाभिमानी,दृढ़निश्चयी और धीर
(c) दोनों सही है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (c)
प्रश्न 9. किनका कहना है कि जिनका कर्म व आचरण नियमबद्ध होता है वैसा व्यक्ति ही जीवन संग्राम में विजयी होता है।
(a) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(b) नेपोलियन
(c) महात्मा गाँधी
(d) अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
उत्तर— (d)
प्रश्न 10. हरिऔध ने कर्मवीर के क्या उद्घाटित किया है।
(a) नियम
(b) नियत
(c) लक्षण
(d) इनमें से कोर्इ नहीं
उत्तर— (c)
प्रश्न 11. इनमें से कौन कार आरंभ करके असफलता के डर से बीच में ही नहीं छोड़कर भागता है।
(a) हरिऔध
(b) बच्चें
(c) हरिऔध के पिता
(d) कर्मवीर
उत्तर— (d)
प्रश्न 12. दुर्गम घाटियों में सड़कें बना देते हैं तो मरूभूमि में नहरों का जाल बिछा देते हैं, ये किसने कहा है।
(a) कवि हरिऔध
(b) बच्चें
(c) शंकर शैलेन्द्र
(d) कर्मवीर
उत्तर— (a)
प्रश्न 13. सच्चा कर्मवीर किसे कहा गया है।
(a) जो लाख मुसीबतों को झेलते हैं
(b) जिसे जान की परवाह नहीं होती है
(c) जो अपने उद्देश्य की पूर्ति करता है
(d) इनमें से सभी
उत्तर— (d)
प्रश्न 14. कौन यह बताना चाहते हैं कि जो सच्चे कर्मवीर होते हैं, उनके लिए न कोई निश्चित कार्यस्थल होता है और न कोई कार्य?
(a) हरिऔध
(b) कवि के पिता
(c) प्रेमचन्द्र
(d) शंकर शैलेन्द्र
उत्तर— (a)
प्रश्न 15. आप किसे अपना आदर्श मानते हैं।
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) गाँधी जी
(c) अम्बेडकर
(d) कर्मवीर
उत्तर— (b)