bihar board class 8th hindi chapter 7 objective, Thes objective question and answer, Thes Objective Questions, class 8 hindi Thes question answer, Thes mcq objective type questions, ठेस mcq objective type questions, ठेस important questions, Thes Objective Questions, Thes objective important questions.
7. ठेस
प्रश्न 1. ‘ठेस’ क्या है।
(a) उपन्यास
(b) कविता
(c) कहानी
(d) प्रार्थना
उत्तर— (c)
प्रश्न 2. ‘ठेस’ कहानी के लेखक कौन हैं।
(a) बालगोबिन भगत
(b) फणीश्वरनाथ ‘रेणु’
(c) कमता प्रसाद सिंह ‘काम’
(d) बिहारी लाल
उत्तर— (b)
प्रश्न 3. फणीश्वरनाथ ‘रेणु’ ने ‘ठेस’ कहानी में किसके स्वभाव का वर्णन किया है।
(a) सिरचन के
(b) अमरूद्दीन के
(c) सिमरण के
(d) इनमें से सभी के
उत्तर— (a)
प्रश्न 4. इनमें से किस आंचलिक कथाकार भी कहा जाता है।
(a) बालगोबिन भगत
(b) रामवृक्ष बेनीपुरी
(c) कमता प्रसाद सिंह ‘काम’
(d) फणीश्वरनाथ ‘रेणु’
उत्तर— (d)
प्रश्न 5. इनमें से कौन जीभ के साथ-साथ कमजोर भी है।
(a) सिरचन
(b) सिरमन
(c) अमरूद्दीन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (a)
प्रश्न 6. ‘सिरचन’ को कहाँ के लोग उसको कमजोर कहते थे।
(a) रिश्तेदार के
(b) दोस्त
(c) गाँव के
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर— (c)
प्रश्न 7. इनमें से कौन खाने-पिने पर ही काम करता है, लेकिन रूखा-सूखा खाना पसंद नहीं करता है।
(a) सिरचन
(b) फणीश्वरनाथ ‘रेणु’
(c) कमता प्रसाद सिंह ‘काम’
(d) अमरूद्दीन
उत्तर— (a)
प्रश्न 8. इनमें से कौन पुरा मुहफट तरीके के व्यक्ति कौन है।
(a) सिरचन
(b) सिरमन
(c) अमरूद्दीन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (a)
प्रश्न 9. कथाकार ‘फणीश्वरनाथ ‘रेणू’ की बहन का नाम क्या है।
(a) कानू
(b) मानू
(c) भानू
(d) जानू
उत्तर— (b)
प्रश्न 10. किसने सिरचन को बुलाकर कहती है कि इस बार असली मोहर छापवाली नई धोती दूँगी।
(a) लेखक के पिता
(b) लेखक के बहन
(c) लेखक के माँ
(d) लेखके के दोस्त
उत्तर— (c)
प्रश्न 11. सिरचन को खाने में सूखा चिउड़ा और गुड़ मिलता है। लेखक यह देखता है कि माँ को टोकने पर उनकी कौन सिरचन के पत्तल पर बुंदिया फेककर चली जाती है।
(a) छोटी बहू
(b) बड़ी बहू
(c) दोनों बहू
(d) मँझली बहू
उत्तर— (d)
प्रश्न 12. सिरचन किससे चिकें, पटेरों से शीतलपाटियाँ, सतरंगे डोर के बोढ़े, भूसा-चुन्नी के झोले, सूखे पत्तों की छतरी आदि जैसे चीज बनाता था।
(a) बाँस के
(b) कपास के
(c) आम के
(d) इनमें से सभी के
उत्तर— (a)
प्रश्न 13. लेखक के कौन बहू अपने घर में बैठकर रोने लगती है।
(a) छोटी बहू
(b) बड़ी बहू
(c) दोनों बहू
(d) मँझली बहू
उत्तर— (d)
प्रश्न 14. मँझली बहू अपने घर में बैठकर रोने लगती उसके बाद सिरचन को कौन आकर खरी-खोटी सुनाने लगता है।
(a) लेखक के पिता
(b) लेखक के बहन
(c) लेखक के चाची
(d) लेखके के दोस्त
उत्तर— (c)
प्रश्न 15. खेती-बारी के समय किसको गिनती नहीं किया जाता था।
(a) लेखक के पिता को
(b) लेखक को
(c) लेखक के माँ को
(d) सिरचन को
उत्तर— (d)
प्रश्न 16. खेत-खलिहान में काम करने लिए सिरचन को नहीं कहा जाता था, क्योंकि दूसरे मजदूर के कितने काम करने के बाद सिरचन काम पर पहुँचता था।
(a) एक-तिहाई
(b) दो-तिहाई
(c) तीन-तिहाई
(d) चार-तिहाई
उत्तर— (a)
प्रश्न 17. सिरचन को पान का बीड़ा किसने दिया था?
(a) लेखक के पिता
(b) लेखक के बहन
(c) लेखक के चाची
(d) लेखके के दोस्त
उत्तर— (b)
प्रश्न 18. मजदूरी किसका श्रमफल है।
(a) बड़े जमींदार का
(b) मजदूर का
(c) दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (b)
प्रश्न 19. सिरचन को किसने शीतलपाटी तथा एक जोड़ी कुश की आसानी के साथ स्टेशन पर आते देखकर किसने बिस्मित हो उठी।
(a) लेखक के पिता
(b) लेखक के बहन
(c) लेखक के चाची
(d) लेखके के दोस्त
उत्तर— (b)
प्रश्न 20. सिरचन के सामानों की बनावट एवं बारीकी देखकर किसने दंग रह गया।
(a) लेखक
(b) लेखक के पिता
(c) लेखक के भाई
(d) लेखक माँ
उत्तर— (a)
Thes Class 8 Hindi Objective Bihar Board